Best offers buy now

Bimbisar history gk

प्राचीन भारत का राजनीतिक जीवन 

*बिम्बिसार :-*

1. हर्यक वंश का संस्थापक!
*-- बिम्बिसार*

2. बिम्बिसार की राजधानी!
*-- राजगीर में*

*अजातशत्रु :-*

3 . अजातशत्रु की राजधानी!
*-- राजगीर*

4. *अपने पिता की हत्या कर राजगद्दी पर बैठा!*

5. गौतम बुद्ध का मृत्यु!
*-- अजातशत्रु के शासनकाल में*

6. प्रथम बौद्ध सांगीति का आयोजन!
*-- अजातशत्रु के शासनकाल में*

7. प्रथम बौद्ध सांगीति का आयोजन!
*-- अजातशत्रु ने*

8. प्रथम बौद्ध सांगीति का आयोजन!
*-- राजगीर में*

*उदयन :-*

9. उदयन की राजधानी!
*-- पाटलिपुत्र में*

10. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना!
*-- उदयन ने*

*राजा नागदशक :-*

11.हर्यक वंश का  अंतिम शासक!
*-- राजा नागदशक*

12. राजा नागदशक की हत्या!
*-- शिशुनाग ने*

2. *शिशुनाग वंश :-*

13. शिशुनाग वंश का संस्थापक!
*-- शिशुनाग*

14. शिशुनाग की राजधानी!
*-- वैशाली में*

*कालाशोक या काकवर्ण :-*

15. काकवर्ण का अर्थ!
*-- कौआं के रंग के समान*

16. कालाशोक की राजधानी!
*-- वैशाली से पुनः पाटलिपुत्र में*

17. द्वितीय बौद्ध सांगीति का आयोजन!
*-- कालाशोक के शासनकाल में*

18. द्वितीय बौद्ध सांगीतिक का आयोजन!
*-- कालाशोक ने*

19. द्वितीय बौद्ध सांगीति का आयोजन!
*-- वैशाली में*

*नन्दिवर्धन :-*

20. शिशुनाग  वंश का अंतिम शासक!
*-- नन्दिवर्धन*

Indian famous temple gk

List of Indian Famous Temple

भारत के प्रसिद्ध मंदिरों की सूची -

मंदिर                        स्थान

1- अक्षरधाम मंदिर - दिल्ली

2-लक्ष्मीनारायण मंदिर - दिल्ली

3-अमरकंटक मंदिर . - छत्तीसगढ़

4-अंगराबाद मंदिर - झारखंड

5-अन्नामलाईयर मंदिर -  तमिलनाडु

6-बद्रीनाथ मंदिर - उत्तराखंड

7-बृहदेश्वर मंदिर - तमिलनाडु

8-चेन्नाकेसवा - मंदिर कर्नाटक

9-दुर्गियाना मंदिर  - पंजाब

10-द्वारकाधिश मंदिर - गुजरात

11-गंगोत्री मंदिर        - उत्तराखंड

12-स्वर्ण मंदिर.    -  पंजाब

13-गोमेतेश्वर मंदिर - कर्नाटक

14-होयसलेश्वर मंदि - कर्नाटक

15-इस्कॉन मंदिर        - उत्तर प्रदेश

16-कांचीपुरम मंदिर  - तमिलनाडु

17-काशी विश्वनाथ मंदिर - उत्तर प्रदेश

18-केदारनाथ मंदिर.       - उत्तराखंड

19-खजुराहो मंदिर -  मध्य प्रदेश

20-कोणार्क सूर्य मंदिर - ओडिशा

21-कालीघाट मंदिर -पश्चिम बंगाल

22-कामाख्या मंदिर - असम

23-कानका मंदिर - आंध्र प्रदेश

24-कमल मंदिर            - नई दिल्ली

25-मालिनीथन मंदिर  - अरुणाचल प्रदेश

26-सिद्धिविनायक मंदिर  - महाराष्ट्र

27-सोमनाथ मंदिर  - गुजरात

28-श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर -  केरल

29-थिलई नटराज मंदिर -  तमिलनाडु

30-तिरुपति बालाजी मंदिर  - आंध्र प्रदेश

31-वैष्णो देवी मंदिर     -  जम्मू-कश्मीर

32-अमरनाथ गुफा मंदिर - जम्मू और कश्मीर

33-कुम्भकोणम मंदिर -  तमिलनाडु

34-लिंगराज मंदिर  - ओडिशा

35-भगवान जगन्नाथ मंदिर -  ओडिशा

Mahatama Gandhi gk

 महात्मा गांधी सामान्य ज्ञान

1. महात्मा गांधी का जन्म दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?— 2 अक्टूबर
2. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या है?— मोहन दास करमचंद गांधी
3. गांधीजी का ‘डांडी मार्च’ किस आन्दोलन से संबंधित था?— नमक सत्याग्रह आन्दोलन
4.. महात्मा गांधी को ‘अर्धनग्न फकीर’ किसने कहा था?— चर्चिल ने
5. गांधीजी जी दक्षिण अफ्रीका से कब लौटे थे?— 1915 में
6. गांधी जी का भारत में सर्वप्रथम आंदोलन कौन-सा था?— चम्पारण आन्दोलन
7. गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी?— रवीद्रनाथ टैगोर
8. असहयोग आन्दोलन का प्रारम्भ ( 1920–21 ) किसने किया था?— महात्मा गांधी ने
9. महात्मा गांधी कब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे?— 1924 में
10. किस आन्दोलन के समय गांधीजी ने कहा कि ‘मेरे जीवन का यह अंतिम संघर्ष होगा’ और आंदोलनकारियों को ‘करो या मरो का नारा’ दिया?— भारत छोड़ो आन्दोलन
11. 1915 ई० में गांधीजी को ब्रिट्रिश सरकार ने किस उपाधि से सम्मानित किया था?— कैसर-ए-हिन्द
12. साबरमती आश्रम की स्थापना गांधीजी ने कहाँ की थी?— अहमदाबाद ( 1917 में )
13. गांधीजी अपना राजनीतिक गुरू किसको मानते थे?— गोपाल कृष्ण गोखले
14. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान महात्मा गांधी को क्या कहा गया था?— रिक्रूटिंग सार्जेन्ट
15. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम किसने राष्ट्रपिता ( Father of the nation) कहकर सम्बोधित किया था?— सुभाष चन्द्र बोस
16. महात्मा गांधी ने ‘सत्याग्रह’ के हथियार का सर्वप्रथम प्रयोग कहाँ किया था?— दक्षिण अफ्रीका में
17. महात्मा गांधी ने भारत में ‘सत्याग्रह’ सबसे पहले कहाँ किया था?— चम्पारण में
18. महात्मा गांधीजी के सत्याग्रह का प्रमुख अस्त्र क्या है?— अहिंसा
19. महात्मा गांधी ने सर्वप्रथम किस आन्दोलन के दौरान भूख हड़ताल को अपना अस्त्र बनाया?— अहमदाबाद आन्दोलन
20. ‘हिन्दू स्वराज’ व ‘माई एक्सपेरीमेन्टस विद ट्रुथ’ पुस्तक के लेखक कौन थे?— महात्मा गांधी
21. महात्मा गांधी के समाधि स्थल नई दिल्ली में राजघाट पर स्थित, उनके दो शब्द क्या उत्वमत हैं?— हे राम
22. ‘सत्य और अहिंसा मेरा ईश्वर है, किसके अनमोल वचन हैं?— गांधी जी के
23. भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित होने के बाद गांधीजी को कैद करके कहाँ रखा गया था?— आगा खाँ पैलेस ( पुणे ) में
24. गांधीजी ने अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्थापना कब की थी?— 1932 में
25. यंग इंडिया ( पत्र ) व हरिजन ( पत्र ) के सम्पादक कौन थे?— महात्मा गांधी

Article 370 A

अनुच्छेद 35A (Article 370 A)-

1. 35A राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 14 मई 1954 को लागू किया

2. राष्ट्रपति से पास होने के बाद संविधान में इसे जोड़ दिया गया

3. 14 मई 1954 को राज्य में रहने वाले लोग ही वहां के नागरिक माने गए. 1954 से 10 साल पहले से रहने वाले लोगों को नागरिक माना गया.

4. J&K की लड़की के बाहरी से शादी करने पर राज्‍य की नागरिकता से जुड़े अधिकार खत्म हो जाते हैं. शादी करने पर लड़की के बच्चों के भी जम्‍मू-कश्‍मीर में अधिकार नहीं माने जाते.

5. जम्मू कश्मीर में बाहरी राज्यों के लोग संपत्ति नहीं खरीद सकते

6. तत्कालीन सरकार ने धारा 370 की ताकत इस्तेमाल की थी

7. जम्मू कश्मीर में लागू अनुच्छेद 35A, धारा 370 का हिस्सा है

35A(Article 35 A) हटाने की मांग क्यों-

1. इस अनुच्छेद को संसद के जरिए लागू नहीं किया गया है

2. जम्मू कश्मीर में संविधान से मिले अधिकार खत्म हो जाते हैं

3. संविधान सभा से संसद की कार्यवाही तक बिल का जिक्र नहीं

4. जम्मू कश्मीर में शादी करने वाली महिलाओं से भेदभाव जारी हैं

5. भारतीय नागरिकों के साथ जम्मू कश्मीर में भेदभाव होता है

6. अनुच्छेद 35A के लिए संविधान संशोधन लाने का भी जिक्र नहीं हैं

7. इस अनुच्छेद की वजह से शरणार्थी अधिकार से वंचित हैं

7. पाक के शरणार्थियों को जम्मू कश्मीर की नागरिकता नहीं हैं

8. इनमें 80 फीसदी लोग पिछड़े और दलित हिंदू समुदाय के हैं

धारा 370 पर विवाद क्यों -

1. जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता, झंडा भी अलग

2. J&K में राष्ट्रध्वज या राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान अपराध नहीं होता है

3. कश्मीर में हिन्दू-सिख अल्पसंख्यकों को 16% आरक्षण नहीं मिलता

4. जम्मू कश्मीर में 1976 का शहरी भूमि कानून लागू नहीं होता है.

5. रक्षा, विदेश, संचार छोड़कर केंद्र के कानून J&K पर लागू नहीं होते

6. धारा 356 लागू नहीं, राष्ट्रपति राज्य का संविधान बर्खास्त नहीं कर सकते

7. धारा 370 की वजह से कश्मीर में RTI और RTE लागू नहीं होता. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्ष नहीं, 6 वर्ष होता है.

8. देश के सुप्रीम कोर्ट के सभी आदेश जम्मू-कश्मीर में मान्य नहीं होते हैं

9. केंद्र का कानून लागू करने के लिये J&K विधानसभा से सहमति ज़रूरी

10. वित्तीय आपातकाल के लिये संविधान की धारा 360 J&K पर लागू नहीं

11. संसद जम्मू-कश्मीर को लेकर सीमित क्षेत्र में ही कानून बना सकती है

First States in India

 भारत में प्रथम राज्य 
First state in India
General knowledge for all competitive exams, GK
 सामान्य ज्ञान दोस्तों ऐसे जनरल नॉलेज सभी परीक्षाओं में पूछे जा सकते
 हैं इसे एक बार जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि ज्यादा
 से ज्यादा लोग इसे पढ़ सकें ।

1- संस्कृत को "राजकीय भाषा" का दर्जा देने वाला राज्य --उत्तराखंड ।

2- "पंचायती राज" आरम्भ करने वाला पहला राज्य -- राजस्थान ।

3- खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम लागू करने वाला पहला राज्य -- छत्तीसगढ़ ।

4- मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला पहला राज्य -- मध्य-प्रदेश ।

5- मूल्यवर्धित कर लागू करने वाला पहला राज्य -- हरियाणा ।

6- "भाषायी आधार" पर गठित होने वाला पहला राज्य -- आन्ध्र-प्रदेश ।

7- विश्व बैंक को "कार्बन क्रेडिट बेचने वाला" पहला राज्य -- हिमाचल-प्रदेश।

8- भूमि सेना गठित करने वाला पहला राज्य -- उत्तर-प्रदेश ।

9- मिड-डे-मिल प्रारम्भ करने वाला पहला राज्य -- तमिलनाडु ।

10- वह् राज्य जहाँ पहली बार "राष्ट्रपति शासन" लागू हुआ -- पंजाब।

11- मृतकों की जनगणना करने वाला पहला राज्य --कर्नाटक ।

12- विशेष बाघ बल गठित करने वाला पहला राज्य -- कर्नाटक ।

13- "सूचना का अधिकार" लागू करने वाला पहला राज्य -- तमिलनाडु ।

14- "सेवा का अधिकार" लागू करने वाला पहला राज्य -- राजस्थान ।

15- महिला बैंक स्थापित करने वाला पहला राज्य -- महाराष्ट्र(मुम्बई) ।

16- रोजगार गारंटी योजना शुरू करने वाला पहला राज्य -- महाराष्ट्र ।

17- राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम(NREGA) लागू करने वाला पहला 
राज्य -- आंध्र-प्रदेश( 2 फरवरी,2006, बंदला पल्ली से ) ।

18- "पूर्ण साक्षरता" प्राप्त करने वाला भारत का पहला राज्य -- केरल ।

19- "प्लास्टिक बैग" को प्रतिबंधित करने वाला पहला राज्य -- हिमाचल-प्रदेश ।

1857 ke vidroh gk

1857 के विद्रोह के कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान

प्रश्न1- लखनऊ में 4 जून 18 सो 57 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया
- उत्तर बेगम हजरत महल ने
 प्रश्न 2- लखनऊ में विद्रोह को किस अंग्रेज अधिकारी ने दबाया
- उत्तर कैंपबेल
 प्रश्न 3- कानपुर में नाना साहेब की सहायता किसने की उत्तर तात्या टोपे अजीमुल्ला खां
 प्रश्न 4 - सती चौरा एवं बीवी द्वार कांड का संबंध किससे है उत्तर 1857 के विद्रोह
 प्रश्न 5 -इलाहाबाद में विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया
- मौलवी लियाकत अली
 प्रश्न 6 - रानी लक्ष्मीबाई को किसने पराजित किया
उत्तर - हीरोज
 प्रश्न 7 झांसी में विद्रोह का प्रारंभिक नेतृत्व किसने किया काले खान
प्रश्न 8 - खान बहादुर खान है कहां के विद्रोह का नेतृत्व किया उत्तर- बरेली
प्रश्न 9- कुंवर सिंह द्वारा आरंभ किए गए जगदीशपुर के विद्रोह का दमन किसने किया विलियम टेलर एवं मेजर  बीसेंट
 प्रश्न 10 18 57 के विद्रोह का आरंभ कहां और किसने किया उत्तर 29 मार्च बैरकपुर छावनी मंगल पांडे
 प्रश्न 11 - मंगल पांडे ने किस अधिकारी को गोली मार दी थी लेफ्टिनेंट बाग मंगल पांडे कहां के निवासी थे
-उत्तर गाजीपुर बलिया उत्तर प्रदेश
 प्रश्न 12 मेरठ छावनी में 1857 का विद्रोह कब प्रारंभ हुआ उत्तर - 10 मई को
 प्रश्न 13 - 12 मई को दिल्ली का सम्राट किसे घोषित किया गया
- मुगल सम्राट बहादुर शाह 
प्रश्न 14 - मुगल सेना का प्रमुख कौन था
उत्तर- वक्त खान या खान बहादुर खान
प्रश्न 15 - दिल्ली के विद्रोह को दबाने के लिए किस से मदद ली गई
 उत्तर- कश्मीर पटियाला नाभा औरों से
 प्रश्न 16-  हडसन ने किस की मदद  से बहादुर शाह द्वितीय को बंदी बना लिया
 उत्तर - मिर्जा इलाही
प्रश्न उत्तर मिर्जा इलाही बख्श प्रश्न पत्र दिल्ली संघर्ष की भयंकर ता को नादिरशाह सदीक भयंकर किसने बताया
 मुंबई के गवर्नर एलफिंस्टन
प्रश्न 10- कुंवर सिंह की मृत्यु के पश्चात बिहार के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया
- भाई अमर सिंह

Indian history gk

 स्वतंत्रता संग्राम
 भारतीय इतिहास (Indian History)
● ‘असहयोग आंदोलन’ का शुभारंभ कब हुआ— 1920 ई.
● असहयोग आंदोलन क्यों वापस लिया गया— चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण
● ‘लखनऊ समझौता’ कब हुआ— 1916 ई.
● ‘निष्क्रिय विरोध का सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया— अरविंद घोष
● 1906 ई. को कांग्रेस कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की— दादा भाई नौरोजी
● 1908 ई. को बालगंगाधर तिलक को कितने वर्ष की जेल हुई— 6 वर्ष
● मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब हुआ— 1908 ई.
● ‘मुस्लिम लीग’ की स्थापना किसने की— समीमुल्ला एवं आगा खाँ
● ‘स्वदेशी आंदोलन’ किस कारण आरंभ हुआ— बंगाल विभाजन के विरोध में
● बंगाल विभाजन के विरोध में विद्रोह का संचालन किसने किया— सुरेंद्र नाथ बनर्जी
● लॉर्ड हार्डिंग द्वारा बंगाल का विभाजन कब रद्द हुआ— 1911 ई.
● 1916 ई. में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य समझौता किसने कराया— डॉ. ऐनी बेसेंट
● अलीपुर बम कांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया— सी. आर. दास
● ‘सूरत अधिवेशन’ कब हुआ— 1907 ई.
● मोहम्मद अली जिन्ना को ‘हिंदू-मुस्लिम एकता का दूत’ किसने कहा था— सरोजनी नायडू
● ‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया— बाल गंगाधर तिलक
● ‘कामागाटामारु’ क्या था— कनाडा की यात्रा पर निकला जहाज
● किस भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की शीर्ष गीत ‘वंदे मातरम्’ था— स्वदेशी आंदोलन
● ‘अनुशीलन समिति’ क्या थी— एक क्रांतिकारी संगठन
● भारत में गरमदलीय आंदोलन का जनक किसे माना जाता है— बाल गंगाधर तिलक
● महाराष्ट्र में गणपति उत्सव का शुभारम्भ किसने किया— बाल गंगाधर तिलक
● ‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है— लाला लाजपत राय
● मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था— आगा खाँ
● गदर पार्टी की स्थापना कब हुई— 1913 में
● महाराष्ट्र में होमरूल आंदोलन किसने चलाया— बाल गंगाधर तिलक ने
● भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव कब पारित हुआ— 1942 ई.
● 1947 ई. के बाद किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिला लिया गया था— हैदराबाद
● सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में ‘दिल्ली चलो’ का नारा कब दिया— 1945 ई.
● बंगाल से बिहार कब पृथक हुआ— 1912 ई.
● ‘राजनीति स्वतंत्रता की प्राण वायु है’ यह शब्द किसने कहे— अरविंद घोष
● महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सर्वप्रथम कहाँ प्रयुक्त की— चंपारण
● सांडर्स की हत्या किसने की थी— भगत सिंह
● किस वर्ष मुस्लिम लीग ने एक पृथक राष्ट्र का संकल्प लिया— 1940 ई.
● जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहाँ हुआ— 1919 ई., अमृतसर
● काकोरी ट्रेन डकैती के नायक कौन थे— राम प्रसाद बिस्मिल
● ‘स्वराज दल’ की स्थापना किसने की— मोतीलाल नेहरू और वी. आर. दास
● साइमन कमीशन भारत यात्रा पर कब आया— 1928 ई.
● किस अधिनियम में भारत में पहली बार संघीय संरचना प्रस्तुत की गई— 1935 का अधिनियम
● 23 फरवरी, 1942 ई. कोरॉयल इंडियन नेवी के विद्रोहियों को आत्मसमर्पण के लिए राजी किसने किया— सरदार पटेल एवं मोहम्मद अली जिन्ना
● जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश किसने दिया— जनरल ओ. डायर ने
● महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा था— सुभाष चंद्र बोस ने
● स्वतंत्र भारत का प्रथ भारतीय गर्वनर जनरल कौन था— सी. राजगोपालाचारी
● गाँधी जी किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन गए थे— द्वितीय गोलमेज सम्मेलन
● असहयोग आंदोलन के शुरु होने के समय भारत का वासराय कौन था— लॉर्ड चेम्सफोर्ड
● ‘इंडिया फॉर इंडियन’ नामक पुस्तक किसने लिखी— चितरंजन दास
● जनरल डायर की हत्या किसने की— ऊधम सिंह
● ‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी’ की स्थापना कब हुई— 1921 ई.
● 15 अगस्त, 1947 ई. को भारत ने अपनी आजादी का पहला जश्न कहाँ मनाया था— कलकत्ता में
● भारत व पाकिस्तान के बीच विभाजन किस योजना के तहत हुआ— माउंटबेटन योजना
● महात्मा गाँधी की हत्या कब व किसने की— 30 जनवरी, 1948 ई., नाथू रामगोडसे ने
● दांडी यात्रा में गाँधी जी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था— 385 किमी.
● जलियांवाला बाग कांड के समय भारत का वायसराय कौन था— लॉर्ड चेम्सफोर्ड
● किसे ‘लालकुर्ती’ के नाम से जाना जाता है— खुदाई खिदमतगारों को● 1919 ई. में पंजाब में हुए अत्याचारों के फलस्वरूप किसने ब्रिटिश सरकार से प्राप्त ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी— रवींद्रनाथ टैगोर ने
● ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी— जवाहर लाल नेहरू
● स्वराज पार्टी की स्थापना कहाँ की गई— इलाहाबाद में
● ‘इंडियन लिबरल फेडरेशन’ की स्थापना किसने की— 1932 ई., महात्मा गांधी
● 21 अक्टूबर, 1943 ई. को स्वतंत्र भारत की आजाद हिंद सरकार की घोषणा कहाँ की गई— सिंगापुर में
● भारत छोड़ों आंदोलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री कौन था— चर्चिल
● ‘रोलेट एक्ट’ कब पारित हुआ— 1919 ई.
● गाँधी-इरविन समझौता कब हुआ— 1931 ई.
● गाँधी-इरविन समझौता किससे संबंधित था— सविनय अवज्ञा आंदोलन
● स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे— लॉर्ड माउंटबेटन
● करो या मरो का नारा किसने दिया था— महात्मा गाँधी
● 1931 ई. के कराची अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षता किसने की— सरदार वल्लभभाई पटेल ने
● भारत में साइमन कमीशन के बहिष्कार का क्या कारण था— इसके सभी सदस्य अंग्रेज थे
● किस आंदोलन में सरदार पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई— बादोली सत्याग्रह
● भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव आलेख किसने बनाया— महात्मा गाँधी
● स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान साबरमती आश्रम किस शहर के निकट था— अहमदाबाद
● 1947 ई. के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की— डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1938 ई. का अधिवेशन कहाँ हुआ— हरिपुरा
● 1927 ई. की बटलर कमेटी का उद्देश्य क्या था— भारत सरकार व देशी राज्यों के बीच संबंध सुधारना

● भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब व किसके काल में पारित हुआ— 1904 ई., लॉर्ड कर्जन
● भारतीय सिविल सेवा में चुने जाने वाला प्रथम भारतीय कौन था— सत्येंद्र नाथ टैगोर
● ‘हरमिट ऑफ शिमला’ किसे कहा जाता है— ए.ओ. ह्यूम
● पहली बार कौन-सा भारतीय ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित हुआ— दादाभाई नौरोजी
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक कहाँ हुई— मुंबई
● ‘भारतीय संघ’ के संस्थापक कौन थे— सुरेंद्र नाथ बनर्जी
● किसकी गिरफ्तारी के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में नया मोड़ आया— बाल गंगाधर तिलक
● ‘इंडियन एसोसिएशन’ की स्थापना किसने की— सुरेंद्र नाथ बनर्जी
● किस कांग्रेसी नेता को ‘भारत का महान वृद्ध व्यक्ति’ कहा जाता है— दादाभाई नारौजी
● बंगाल का विभाजन कब व किस वायसराय ने किया— 1905 ई., लॉर्ड कर्जन ने
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम प्रेसीडेंट कौन था— बदरुद्दीन तैय्यब जी
● ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस का चुनाव सर्वप्रथम किस भारतीय ने लड़ा था— दादा भाई नौरोजी
● भारतीय कांग्रेस के साथ इंडियन एसोशिएशन का विलय कब हुआ— 1883 में
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक में कितने लोगों ने भाग लिया— 72
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 ई. के बनारस अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे— गोपाल कृष्ण गोखले
● किस कांग्रेस नेता को नरमदलीय नेता नहीं माना जाता था— बाल गंगाधर तिलक को
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं— डॉ. ऐनी बेसेंट
● ‘गदर पार्टी’ के संस्थापक नेता कौन थे— लाला हरदयाल
● ‘स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, मैं उसे लेकर रहूंगा’ किसने कहा था— बाल गंगाधर तिलक
● मार्ले-मिंटो रिफॉर्म्स किस वर्ष हुआ— 1909 ई.
● भारतीय परिषद अधिनियम-1909 का सर्वग्राहय नाम क्या है— मॉर्ले-मिंटो सुधार
● ‘ए नेशन इन द मेकिंग’ नामक पुस्तक किसने लिखी— सुरेंद्र नाथ टैगोर ने
● लैंड होल्डर्स सोसाइटी की स्थापना किसने की— द्वारका नाथ टैगोर ने
● भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1905-1917 की अवधि क्या कहलाती है— उग्रवादी चरण
● बाल गंगाधर द्वारा आरंभ की गई पत्रिका कौन-सी थी— केसरी
● भारतीय इतिहास में 1911 का क्या महत्व है— राजधानी का कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरण
● ‘अनुशीलन समिति’ किससे संबंधित है— पी. के. मित्रा
● भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का विभाजन कब हुआ— 1907 ई.
● भारत में गरमदलीय कौन थे जो बाद में एक योगी व दार्शनिक बन गए— अरविंदो घोष
● मैडम भीकाजी रुस्तम 1909 ई. में पेरिस में कौन-सा समाचार पत्र प्रकाशित करती थीं— पैट्रियट
● भारत में मुस्लिग लीग की स्थापना कब हुई— 1906 ई.
● ‘होमरूल आंदोलन’ का सूत्रपात कब हुआ— 1916 ई.
● अखिल भारतीय होमरूल आंदोलन की प्रवर्तक कौन थी— डॉ. ऐनी बेसेंट

General knowledge for railway

Most important general knowledge
Gk for ssc, group d, rrb, ntpc, rrc, and all competitive exams

1. कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी 'कोहिनूर हीरा' एवं 'मयूर सिंहासन' लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया?

उतर -नादिरशाह

2. भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?

उतर - अरावली पर्वतमाला

3. धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ?

उतर -71%

4. भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ?

उतर - बांग्लादेश

5. हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ?

उतर - बृहस्पति

6. रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है?

उतर -मुंबई

7. किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ?

उतर - खान अब्दुल गफ्फार खान

8. विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?

उतर -ग्रीनलैंड

9. स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे?

उतर -डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

10. काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है?

उतर -कपास

11. वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं ?

उतर - क्षोभमंडल

12. पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ?

उतर -4 मिनट

13. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है ?

उतर - जिप्सम

14. हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ?

उतर -प्रकाश संश्लेषण

15. दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ?

उतर -अपकेन्द्रिय बल

16. किस नदी को ‘बिहार का शोक' कहा जाता है?

उतर -कोसी

17. गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ?

उतर -इथाइल मर्केप्टेन

18. वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है?

उतर - नाइट्रोजन

19. कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है?

उतर -ओड़िसा

20. किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था?

उतर -भारत

21. कंप्यूटर भाषा में WWW का अर्थ क्या है ?

उतर -World Wide Web

22. एक किलोबाइट (KB) में कितनी बाइट होती है ?

उतर -1024 बाईट

23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

उतर -जवाहर लाल नेहरु

24. मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ?

उतर - गलफड़ों

25.  केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ?

उतर - बटुकेश्वर दत्त

26. मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ?

उतर -1940

Gk related to Indian history

1- लंदन में ब्रिटिश ईस्‍ट इंडिया कम्‍पनी के गठन के समय 2- 2- भारत का कौन बादशाह था – अकबर
3- शाहजहाँ के काल में कौन यूरोपीय यात्री भारत आया – पीटर मुण्‍डी
4- अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ प्रारम्‍भ किया – 1582 में
5- दिल्‍ली का पुराना किला किसके द्वारा बनवाया गया – शेरशाह
6- ‘आइन-ए-अकबरी’ एक महान ऐतिहासिक कृति किसके द्वारा लिखी गई थी – अबुल फजल
7- 6 अप्रैल, 1556 को पानीपत की दूसरी लड़ाई किसके बीच हुई थी – अकबर और हेमू
8- ‘दीन-ए-इलाही’ नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरू किया गया था – अकबर
9- अकबर द्वारा बनाई गई कौन-सी इमारत का नक्‍शा बौद्धविहार की तरह है – पंचमहल
10- अंतिम मुगल बादशाह बहादुरशाह जफर था। उसके पिता का नाम था – अकबरशाह द्वितीय
11- अकबर ने सर्वप्रथम वैवाहिक सम्‍बन्‍ध राजपूतों के जिस गृह से स्‍थापित किये, वह था – कछवाहों से
12- प्रसिद्ध मुस्लिम शासिका चाँद बीबी, जिसने बरार को अकबर को सौंपा, किस राज्‍य से सम्‍बन्धित थी – अहमदनगर
13- मुगल प्रशासन व्‍यवस्‍था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारम्‍भ किया – अकबर
14- अपने काल के महान् संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे – अकबर
15- मुगल काल की राजभाषा कौन थी – फारसी
16- सती प्रथा की भर्त्‍सना करने वाला मुगल सम्राट था – अकबर
17- किस युद्ध से भारत में मुगल राज्‍य की नींव पड़ी – पानीपत का प्रथम युद्ध
18- मुगल चित्रकारी ने किसके शासन काल में पराकाष्‍ठा/
19- चरमोत्‍कर्ष प्राप्‍त किया – जहाँगीर
20- किसने अकबर की जीवन-गाथा लिखी थी – अबुल फजल
21- किस मुगल शासक ने भारत की वनस्‍पतियों और प्राणी जगत, ऋतुओं और फलों का विशद् विवरण अपनी दैनन्दिनी (डायरी) में दिया है – बाबर
22- राजपूताना के राज्‍यों में से किस एक ने अकबर की सम्‍प्रभुता स्‍वीकार नहीं की थी – मेवाड़
23- किस मध्‍यकालीन भारतीय शासक ने ‘पट्टा’ एवं ‘कबूलियत’ की प्रथा आरम्‍भ की थी – शेरशाह
24- मुगल सम्राट औरंगजेब कौन-सा वाद्य-यंत्र बजाते थे – वीणा
25- जहाँगीर को कहाँ दफनाया गया – लाहौर
26- अकबर के शासनकाल में भू-राजस्‍व सुधारों के लिए कौन उत्‍तरदायी था – टोडरमल
27- अकबर द्वारा बनवाए गए उपासना-भवन/पूजा-गृह का क्‍या नाम था – इबादतखाना
28- 1526 ई. में बाबर ने किस वंश के शासक को परास्‍त कर मुगल साम्राज्‍य की नीवं डाली – लोदी वंश
29- पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ – 21 अप्रैल, 1526
30- भारत में ग्रांड ट्रंक रोड बनवाई थी – शेरशाह सूरी ने
31- गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था – बुंलद दरवाजा
32- बाबर मूल रूप से कहाँ का शासक था – फरगना
33- किसने मुगल साम्राज्‍य की राजधानी आगरा से ‍दिल्‍ली स्‍थानान्‍तरित की– शाहजहाँ
34- अकबर की युवावस्‍था में उसका संरक्षक था – बैरम खाँ
35- किस स्‍थान पर नादिरशाह ने चढ़ाई नहीं की थी – कन्‍नौज
36- किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परम्‍परा की शुरूआत की थी – बाबर
37- राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी – महेश दास
38- औरंगजेब ने ज्‍यादा भवनों का निर्माण नहीं करवाया क्‍योंकि – उसे अपने शासन काल में निरन्‍तर युद्ध करने पड़े।
39- किस मुगल शासक का दो बार राज्‍याभिषेक हुआ – औरंगजेब
40- ग्रांड ट्रंक सड़क जोड़ती है – कोलकाता व अमृतसर
41- वर्ष 1526 ई. में लड़ी गई पानीपथ की पहली लड़ाई में बाबर से कौन पराजित हुआ था – इब्राहिम लोदी
42- सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ द्वय तानसेन और बैजू बावरा किसके शासन काल में सुविख्‍यात थे – अकबर
43- ‘रामचरितमानस’ के लेखक तुलसीदास किसके शासनकाल से सम्‍बन्धित थे – अकबर
44- मुगल वंश का संस्‍थापक कौन था – बाबर
45- शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है – सासाराम
46- अकबर का राज्‍याभिषेक कहाँ हुआ था – कालानौर
47- गुरू अर्जुनदेव समकालीन थे – जहाँगीर के
48- किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया था – सिसोदिया वंश
49- किस मुगल शासक को ‘आलमगीर’ कहा जाता था – औरंगजेब
50- सम्राट अकबर द्वारा किसको ‘जरीकलम’ की उपाधि से अलंकृत किया गया था – मोहम्‍मद हुसैन
51- बाबर ने पहली बार पश्चिम से कहाँ होकर भारत में प्रवेश किया – पंजाब
52- हल्‍दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया – 1576 ई. में
53- फैजी किसके दरबार में रहा – अकबर
54- किसके समय में मलिक मोहम्‍मद जायसी ने ‘पद्मावत’ की रचना की – शेरशाह
55- किसने चीसा की लड़ाई (1539 ई.) में हुमायूँ को पराजित किया था – शेरशाह
56- हुमायूँ का मकबरा कहाँ है – दिल्‍ली में
57- किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया – हूमायूँ
58- भारत में बीबी का मकबरा स्थित है – औरंगाबाद में
फतेहपुर सीकरी स्थित लाल पत्‍थर से निर्मित शेख सलीम 59- चिश्‍ती के मकबरे को किसने संगमरमर का करवाया – जहाँगीर
60- किस मुगल शासक को पहले आगरा में दफनाया गया, बाद में उसकी एक अफगान विधवा शव को काबुल ले गयी और वहीं एक बाग में दफनाया – बाबर
61- किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्‍ली में अफगान सत्‍ता की स्‍थापना की – बिलग्राम का युद्ध
62- शाहजहाँ ने किस शहर में मोती मस्जिद बनवाई थी – आगरा
63- किस मुगल बादशाह ने जजिया नामक कर पुन: लगाया – औरंगजेब
64- अकबर के शासन काल में ‘अमलगुजार’ नामक अधिकारी का कार्य था – भूमि राजस्‍व का मूल्‍यांकन और संग्रह करना
65- शिवाजी ने मुगलों को किस संधि के द्वारा किलों को हस्‍तान्‍तरित किया – पुरन्‍दर
66- किस वर्ष वैशाखी के दिन 13 अप्रैल को गुरू गोविन्‍द सिंह ने ‘खालसा पंथ’ की नींव रखी थी – 1699
67- कौन-सा मुगल बादशाह पहले तो अंग्रेजों का कैदी रहा और बाद मे जीवन पर्यन्‍त मराठों का पेंशनभागी रहा – शाहआलम द्वितीय
68- दक्षिण में किसके शासन में मुगल साम्राज्‍य तमिल राज्‍य-क्षेत्र तक फैला – औरंगजेब
69- मुगल काल में किस बंदरगाह को बाबुल मक्‍का (मक्‍का द्वार) कहा जाता था – सूरत
70- भारत के इतिहास के संदर्भ में अब्‍दुल हमीद लाहौरी कौन था – शाहजहाँ के शासन का एक राजकीय इतिहासकार
71- किस मुगल बादशाह की मृत्‍यु दीनपनाह पुस्‍तकालय की सीढि़यों से गिरने के कारण हुई – हुमायूँ
72- किस मुगल बादशाह के दुर्भाग्‍य पर व्‍यंग्य करते हुए लेनपूल ने लिखा है, ‘वह जीवन भर ठोकरें खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसके जीवन का अंत हुआ’ – हूमायूँ
73- मुगल प्रशासन में ‘मुहतसिब’ था – लोक आचरण अधिकारी
74- मुगल प्रशासन में ‘मदद-ए-माश’ इंगित करता है – विद्वानों को दी जाने वाली राजस्‍वमुक्‍त अनुदत्‍त भूमि
‘दास्‍तान-ए-अमीर हम्‍जा’ का चित्रांकन किसके द्वारा किया गया – अब्‍दुस् समद
75- किस सुल्‍तान ने पहले ‘हजरत-ए-आला’ की उपाधि अपनाई और बाद में सुल्‍तान की – शेरशाह सूरी
76- किस मुगल बादशाह को वजीर गाजीउद्दीन ने दिल्‍ली में दाखिल नहीं होने दिया – शाह आलम द्वितीय
77- मसनवी जो बाबर द्वारा मुस्लिम कानून के नियमों का संग्रह है – मुबायीन
78- औरंगजेब द्वारा चलाये जिहाद का अर्थ है – दार-उल-इस्‍लाम
79- दिल्‍ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था – शाहजहाँ
80- किस इतिहासकार ने शाहजहाँ के शासन काल को मुगल काल का ‘स्‍वर्ण युग’ कहा है – ए. एल. श्रीवास्‍तव
81- पटना को प्रान्‍तीय राजधानी बनाया था – शेरशाह ने
82- मयूर सिंहासन (‘तख्‍त-ए-ताऊस’) पर बैठने वाला अन्तिम मुगल बादशाह कौन था – मुहम्‍मद शाह ‘रंगीला’
83- किसमें हिन्‍द तथा ईरानी वास्‍तुकला का सर्वप्रथम समन्‍वय देखने को मिलता है – शेरशाह के मकबरे में
84- शेरशाह के बचपन का नाम था – फरीद खाँ
शेरशाह को उसके पिता हसन खाँ ने एक जागीर के प्रबंधक 85- के रूप में नियुक्‍त किया था, वह जागीर थी – सहसराम / सासाराम
86- पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्‍य कारण क्‍या था – उसकी सैन्‍य कुशलता
87- ‘जाब्‍ती प्रणाली’ किसकी उपज थी – शेरशाह
88- ‘जवाबित’ का सम्‍बन्‍ध किससे था – राज्‍य कानून से
89- ईरान के शाह और मुगल शासकों के बीच झगड़े की जड़ क्‍या थी – कंधार
90- मुमताज महल का असली नाम था – अर्जुमन्‍द बानों बेगम
91- किस मुगल बादशाह को ‘जिन्‍दा पीर’ कहा जाता था – औरंगजेब
92- आरंगजेब ने दक्षिण में जिन दो राज्‍यों को विजित किया था, वे थे – गोलकुंडा एवं बीजापुर
93- किस मुगल बादशाह ने अपनी आत्‍मकथा फारसी में लिखी – जहाँगीर
94- मुगलों ने नवरोज/नौरोज का त्‍योहार लिया – पारसियों से
95- कौन-सा मकबरा ‘द्वितीय ताजमहल’ कहलाता है – राबिया-उद्दौरानी का मकबरा/बीबी का मकबरा
96- किस बादशाह के अन्‍तर्गत मुगल सेना में सर्वाधिक हिन्‍दू सेनापति थे – औरंगजेब
97- किस इतिहासकार ने अकबर द्वारा प्रतिपादित ‘दीन-ए-इलाही’ को एक धर्म कहा – अबुल फजल
98- ‘अनवार-ए-सुहैली’ ग्रन्‍थ किसका अनुवाद है – पंचतंत्र
99- धरमत का युद्ध (अप्रैल1658) किनके बीच लड़ा गया – औरंगजेब और दारा शिकोह
100- जहाँगीर के दरबार में पक्षियों का सबसे बड़ा चित्रकार था – मंसूर
101- किसने मुगल काल में ऐतिहासिक विवरण लिखा – गुलबदन बेगम
102- प्रसिद्ध संगीतज्ञ तानसेन का मकबरा स्थित है – ग्‍वालियर में
103- गुलबदन बेगम पुत्री थी – बाबर की
104- मुगल प्रशासन में जिले को किस नाम से जाना जाता था – सरकार
105- किस सिक्‍ख गुरू की मृत्‍यु के लिए औरंगजेब जिम्‍मेदार है – गुरू तेग बहादुर
106- भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरूद्दीन मुहम्‍मद ने क्‍या नाम रखा – बाबर
107- अकबर के काल में महाभारत का फारसी अनुवाद जिसके निर्देशन में हुआ, वह है – फैजी
108- दिल्‍ली की प्रसिद्ध जामा मस्जिद का निर्माण किसने किया – शहाजहाँ
109- किस मुसलमान विद्वान का हिन्‍दी साहित्‍य के लिए सबसे महत्‍वपूर्ण योगदान है – अब्‍दुर्रहीम खानखाना
110- अकबर द्वारा बनाई गई श्रेष्‍ठतम इमारतें पायी जाती है – फतेहपुर सीकरी में
111- हल्‍दीघाटी युद्ध (1576) के पीछे अकबर का मुख्‍य उद्देश्‍य था – राणाप्रताप को अपने अधीन लाना
112- मुगल सम्राट अकबर के समय का प्रसिद्ध चित्रकार था – दशवंत
113- शेरशाह ने ‘अशर्फी’, ‘रूपया’, ‘दाम’ नामक नये सिक्‍के चलवाए वे जिन धातुओं से बने होते थे, वे हैं – सोना, चाँदी और ताँबा
114- अकबर के शासन काल में पुनर्गठित केन्द्रिक प्रशासन तंत्र के अन्‍तर्गत सैनिक भाग का प्रमुख था – मीर बख्‍शी
115- किसने अकबर की कब्र खोदकर उसकी हड्डियों को जला दिया – राजाराम
अकबर का सबसे अन्तिम विजय अभियान था – असीरगढ़ विजय
अकबर के ‘नवरत्‍न’ में से एक बीरबल किस अभियान के समय मारे गये – युसूफजाइयों के विद्रोह को दबाते समय
अकबर ने किसे ‘कविराय’/’कविराज’ की उपाधि दी – बीरबल
जहाँगीर के निर्देश पर किसने अबुल फजल की हत्‍या कर दी – बीरसिंह बुंदेला ने
मेवाड़ से युद्ध तथा चित्‍तौड़ की संधि किसके शासनकाल की महत्‍वपूर्ण उपलब्धि है – जहाँगीर
अन्तिम रूप से जजिया कर समाप्‍त करने वाला मुगल बादशाह था – मुहम्‍मदशाह ‘रंगीला‘
‘अकबरनामा’ किसने लिखा – अबुल फजल
एतमाद-उद्-दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया – नूरजहाँ
प्रसिद्ध जैन आचार्य कौन थे जिनको अकबर ने बहुत सम्‍मानित किया था – हरिविजय सूरी
शेरशाह की महानता का द्योतक क्‍या है – प्रशासनिक सुधार
‘हुमायूँनामा’ किसने लिखा था – गुलबदन बेगम
अकबर के शासन में ‘महाभारत’ का फारसी भाषा में अनुवाद किया गया था, वह किस नाम से जाना जाता है – रज्‍मनामा
किस मुगल सम्राट ने सैय्यद भाइयों को हराया – मुहम्‍मदशाह
कौन अन्तिम मुगल सम्राट थे – बहादुरशाह II

Featured Post

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जनरल नॉलेज

 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर   1. दादा साहब पुरस्कार किसके क्षेत्र में दिया जाता है?   उत्तर: सिनेमा    2. सिख ध...