Best offers buy now

Anek shabdo ke ke liye ek shabd

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution)

Hindi gk

( ऐ )

एक ही समय में वर्तमान- (समसामयिक)

एक स्थान से दूसरे स्थान को हटाया हुआ- (स्थानान्तरित)

एक भाषा की लिखी हुई बात को दूसरी भाषा में लिखना या कहना- (अनुवाद)

ऐसा व्रत, जो मरने पर ही समाप्त हो-(आमरणव्रत)

ऐसा ग्रहण जिसमें सूर्य या चन्द्र का पूरा बिम्ब ढँक जाय- (खग्रास)

ऐसा जो अंदर से खाली हो- (खोखला)

ऐसा तर्क जो देखने पर ठीक प्रतीत होता हो, किन्तु वैसा न हो- (तर्काभास)

एक व्यक्ति द्वारा चलायी जाने वाली शासन प्रणाली- (तानाशाही)

एक राजनीतिक दल को छोड़कर दूसरे दल में शामिल होने वाला- (दलबदलू)

एक देश से माल दूसरे देश में जाने की क्रिया- (निर्यात)

ऐतिहासिक युग के पूर्व का- (प्रागैतिहासिक)

एक महीने में होने वाला- (मासिक)

एक ही जाति का- (सजातीय)

एक ही समय में उत्पन्न होने वाला- (समकालीन)

एक ही समय में वर्तमान- (समसामयिक)

एक सप्ताह में होने वाला- (साप्ताहिक)

( ख )

खाने से बचा हुआ जूठा भोजन- (उच्छिष्ट)

खाने योग्य पदार्थ- (खाद्य)

खाने की इच्छा- (बुभुक्षा)

खून से रँगा हुआ- (रक्तरंजित)

खेलना का मैदान- (क्रीड़ास्थल)

( ग )

गिरा हुआ- (पतित)

गृह (घर) बसाकर स्थित (रहनेवाला)- (गृहस्थ)

ग्राम का रहनेवाला- (ग्रामीण)

गोद लिया हुआ पुत्र- (दत्तक (पुत्र) )

गोपों को घेरा बाँधकर नाचने की क्रिया- (रास)

गुरु के समीप रहनेवाला विद्यार्थी- (अन्तेवासी)

गुण-दोषों का विवेचन करने वाला- (आलोचक)

गणित शास्त्र के जानकार- (गणितज्ञ)

गंगा का पुत्र- (गांगेय)

गृह (घर) बसा कर रहने वाला- (गृहस्थ)

गगन (आकाश) चूमने वाला- (गगनचुम्बी)

( )

घास छीलने वाला- (घसियारा)

घूस लेने वाला/रिश्वत लेने वाला- (घूसखोर/रिश्वतखोर)

घुलने योग्य पदार्थ- (घुलनशील)

घृणा करने योग्य- (घृणास्पद)

घूम-फिरकर सौदा बेचने वाला- (फेरीवाला)

( च )

चार वेदों को जानने वाला- (चतुर्वेदी)

चार राहों वाला- (चौराहा)

चेतन स्वरूप की माया- (चिद्विलास)

चूहे फँसाने का पिंजड़ा- (चूहेदानी)

चौथे दिन आने वाला ज्वर- (चौथिया)

चारों ओर की सीमा- (चौहदी)

चारों ओर जल से घिरा हुआ भू-भाग- (टापू)

चोरी छिपे चुंगी शुल्क आदि दिये बिना माल लाकर बेचनेवाला- (तस्कर)

चौपायों के बाँधने का स्थान- (थान)

चार मुखों वाला - (चतुरानन)

चिंता में डूबा हुआ- (चिंतित)

चुनाव में अपना मत देने की क्रिया- (मतदान)

( छ )

छिपे वेश में रहना- (छद्मवेश)

छात्रों के रहने का स्थान- (छात्रावास)

छः महीने के समय से सम्बन्धित- (छमाही)

छत में टाँगने का शीशे का कमल या गिलास, जिसमें मोमबत्तियाँ जलती हों- (फानूस)

छोटे कद का आदमी- (बौना)

छह कोने वाली आकृति- (षट्कोण)

छह-छह महीने पर होने वाला- (षाण्मासिक)

छूत से फैलने वाला रोग- (संक्रामक) 

छः मुँहों वाला- (षण्मुख/षडानन)

Sandhi vichchhed gk । सन्धि विच्‍छेद हिन्दी

 सन्धि विच्‍छेद हिन्दी 

प्रश्‍न 1- महीश का सन्धि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - मही + ईश ।
प्रश्‍न 2- शुभेच्‍छा का सन्धि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - शुभ + इच्‍छा ।
प्रश्‍न 3- भानूदय का सन्धि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - भानु + उदय ।
प्रश्‍न 4- नवोढ़ा का सन्धि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - नव + ऊढ़ा ।
प्रश्‍न 5- पावक का सन्धि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - पौ + अक ।
प्रश्‍न 6- दुश्‍चरित्र का सन्धि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - दु: + चरित्र ।
प्रश्‍न 7- मृगेन्‍द्र का सन्धि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - मृग + इन्‍द्र ।
प्रश्‍न 8- सुरेन्‍द्र का सन्धि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - सुर + इन्‍द्र ।
प्रश्‍न 9- सदाचार का संधि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - सत् + आचार ।

प्रश्‍न 10- महेन्‍द्र का सन्धि विच्‍छेद होगा ।
उत्‍तर - महा + इन्‍द्र ।

Sindhu Ghati ki sabhyata gk quiz

 

 सिंधु घाटी की सभ्यता

Quiz gk

Featured Post

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जनरल नॉलेज

 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर   1. दादा साहब पुरस्कार किसके क्षेत्र में दिया जाता है?   उत्तर: सिनेमा    2. सिख ध...